परिंडे फ़ॉर परिंदे
एसआरडी फाउंडेशन के द्वारा गर्मियों के मौसम में बेजुबान एवं निरीह पक्षियों की प्यास बुझाने हेतु “ परिन्डे फॉर परिंदे “ parinde for parinde कार्यक्रम शुरू किया गया है | प्रथम चरण में जयपुर शहर के मोक्षधामों ( mokshdhamo) में परिंडे (parinde) लगाकर उनमें नियमित रूप से पानी भरने की जिम्मेदारी दी गई है |जयपुर शहर के त्रिवेणी नगर,स्वर्ण पथ,झालाना,महेश नगर,बी टू बायपास,महारानी फार्म,गोल्यावास,राम नगर,झोटवाड़ा,रावण गेट,विद्याधर नगर,परिवहन नगर एवं हसनपुरा मोक्षधाम के द्वारा इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक चलाया जा रहा है | वर्ष 2022-23 में इस हेतु 8000/-रूपये व्यय कर 200 परिंडे लगाए गए l वित्तीय वर्ष 2023-24 में भी लगभग 500 परिंडे लगाए जाने का लक्ष्य है l